पुलिसकर्मियों को डायल100 का प्रशिक्षण दिया गया
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के सभी थानों से आए प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों को डायल 100 की कार्यप्रणाली संबंधित प्रशिक्षण दिया गया
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के सभी थानों से आए प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों को डायल 100 की कार्यप्रणाली संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 25 मई से शुरु हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस दूरसंचार मुख्यालय के डायल-100 सभागार में आयोजित हुआ। इसका उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) चन्द्रशेखर सोलंकी ने किया।
प्रशिक्षण लेने वाले सभी पुलिसकर्मी अपने थानों में नेटव्यूअर एवं डेशबोर्ड सॉफ्टवेयर पर कार्य करते हैं तथा डायल-100 द्वारा दी गई सूचना पर थानों द्वारा की गई कार्यवाही को अपडेट करते हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन पुलिस अधीक्षक (रेडियो) बी एम शाक्य ने किया।
सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रशिक्षण में आये पुलिस कर्मियों को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल का भ्रमण कराया गया एवं उन्हें काॅल टेकर्स कक्ष, डिस्पेचर कक्ष में की जाने वाली कार्यवाही संबंधी तकनीकी जानकारी दी गयी।


