डायल 100 के सिपाहियों पर अवैध उगाही का आरोप
जेवर निवासी एक व्यापारी ने डायल 100 के दो सिपाहियों पर जबरन अवैध उगाही, कनपटी पर बंदूक तान एनकाउंटर की धमकी देने का आरोप लगाया है
जेवर। जेवर निवासी एक व्यापारी ने डायल 100 के दो सिपाहियों पर जबरन अवैध उगाही, कनपटी पर बंदूक तान एनकाउंटर की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी सिपाही शराब के नशे में धुत थे। पीड़ित व्यापारी की गाड़ी मंगलवार की रात गाजियाबाद से किराने का सामान लेकर आ रही थी।
जहाँ उनको चौराहे पर रोक लिया गया था। पीड़ित ने आरोपी सिपाहियों के खिलाफ जेवर कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं बुधवार की सुबह व्यापारी इस मामले को लेकर सीओ मिले और कोतवाली पहुंच प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बा निवासी नरेंद्र अग्रवाल नई अनाज मंडी में की खाद बीज का व्यापार करते है। उनकी गाड़ी मंगलवार को गाजियाबाद से किसी दूसरे व्यापारी का किराने का सामान लेने गई थी। जहां से देर रात करीब 12:30 बजे उनकी गाड़ी माल लेकर जेवर चौराहे पर पहुंची। यहां डायल 100 की बाइक पर दो सिपाही खड़े थे।
आरोप है कि दोनों सिपाहियों ने उनको रोक लिया और चालक से जबरन अवैध उगाही करने लगे। जिसका विरोध चालक ने किया। आरोप है कि इसपर आरोपी सिपाहियों ने चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसकी सूचना किसी ने फोन पर व्यापारी नरेंद्र को दी। सूचना मिलने पर व्यापारी मौके पर पहुंचा।
आरोप है कि आरोपी सिपाहियों ने व्यापारी के साथ भी गाली गलौच शुरू कर दी। जिसकी वीडियो व्यापारी के यहां काम करने वाला दूसरा युवक ने बनानी शुरू की। आरोप है कि इसपर सिपाही ने युवक से मोबाइल छीन लिया और जमीन पर फेंक दिया। साथ ही बुरी तरह उसके साथ मार पीट की। आरोप है कि सिपाही शराब के नशे में धुत था। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत जेवर एसओ से की, जहां उन्होंने समझाने की बात कहकर व्यापारी को वहां से भेज दिया। आरोप है कि इस पर आरोपी सिपाही उनकी गाड़ी को जबरन लेकर कोतवाली पहुंचा। साथ ही पीड़ित के पहुंचने पर सिपाही ने कनपटी पर बंदूक रख कहा कि वह 16 एनकाउंटर कर चुका है, 17 वां तेरा नंबर है। साथ ही आरोपी ने कहा कि उसके पास 10 गोलियां है और सभी उसके पेट मे उतार देगा।
वहीं बुधवार की सुबह व्यापारी जमा हुए और सीओ से मुलाकात की। इसके बाद व्यापारी कोतवाली पहुंचे और आरोपी सिपाहियों को सस्पेंड कर कर्रवाही की मांग की। जहां उनको जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। व्यापारियों ने बताया कि कार्यवाही न होने पर वह एसएसपी से मुलाकात करेंगे। बता दें की कुछ दिन पहले गांव नीमका निवासी अनुज कुमार शर्मा फौजी ने भी डायल 100 पर अवैध उगाही का आरोप लगाया था। आरोप था कि सड़क पर वाहनों से अवैध उगाही का विरोध करने पर पीड़ित फौजी को बेरहमी से पीटा गया था। वहीं व्यापारी के साथ हुई इस घटना से कस्बे के व्यापारियों में भारी रोष है। सीओ जगतराम जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।


