फ्रेंच कप : पीएसजी ने सेमीफाइनल में जगह बना ली
जल डि मारिया के दो गोलों की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने मंगलवार रात यहां डीजों एफसीओ को 3-0 से पराजित करते हुए फ्रेंच कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली

पेरिस। एंजल डि मारिया के दो गोलों की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने मंगलवार रात यहां डीजों एफसीओ को 3-0 से पराजित करते हुए फ्रेंच कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 'ईएसपीएन' के अनुसार, अर्जेटीना के फारवर्ड डि मारिया के अलावा इस मुकाबले में बेल्जियम डिफेंडर थॉमस मुनियर ने भी गोल किया।
पीएसजी ने इस मुकाबले में कभी भी अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी। मेजबान टीम ने कुल 70 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखी और 24 बार डीजों के गोल पर प्रयास किया।
पहला गोल डि मारिया ने आठवें मिनट में ही दाग दिया।
पहला हाफ समाप्त होने से पहले वह अपनी टीम की बढ़त को दोगुना करने में सफल रहे। 28वें मिनट में डि मारिया ने शानदार गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया।
मेहमान टीम के पास दूसरे हाफ में पीएसजी के अटैक और मजबूत डिफेंस का कोई जवाब नहीं था।
मुकाबले के 76वें मिनट में मुनियर ने गोल करते हुए अपनी टीम की सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर दी।


