धोनी ने सलाह दी कि मुझे अखबारों से दूर रहना चाहिए: श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी ने एकाग्र रहने के लिए उन्हें मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है। श्रेयस ने यह बात 'ओपन हाउस विद रेनिल' नाम के शो में कही

मुंबई। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी ने एकाग्र रहने के लिए उन्हें मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है। श्रेयस ने यह बात 'ओपन हाउस विद रेनिल' नाम के शो में कही।
बयान के अनुसार, "जब मैंने भारतीय टीम में कदम रखा, धोनी ने सलाह दी कि मुझे अखबारों से दूर रहना चाहिए और साथ ही जितना हो सके सोशल मीडिया से दूरी बनानी चाहिए।"
उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है और मैं इसे अच्छे से संभालने की कोशिश करता हूं, लेकिन आलोचना से मुझे आगे बढ़ते रहने की प्ररेणा मिलती है।"
श्रेयस ने एक रोचक बात साझा करते हुए बताया कि किस तरह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जगह बनाने के बाद उनकी एक महिला मित्र का व्यवहार बदल गया था।
उन्होंने कहा, "जैसे ही नीलामी की खबर बाहर आई, उस लड़की ने मुझे मैसेज भेजना चालू कर दिया। जब मैंने पूछा कि वह लगातार मुझसे बात करने की कोशिश क्यों कर रही हैं तो मुझे जवाब मिला की वह मेरे लिए खुश हैं।"
उन्होंने कहा, "तब मुझे पता चला की वह मेरे पीछे नहीं पैसे के पीछे हैं।"
यह शो आज जूम चैनल पर शाम को सात बजे दिखाया जाएगा।


