स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में धोबी समाज का अहम योगदान: बृजमोहन
ग्राम सोहतरा(झलमला)में आयोजित बालोद राज झेरिया धोबी समाज के वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिरकत की

रायपुर। ग्राम सोहतरा(झलमला)में आयोजित बालोद राज झेरिया धोबी समाज के वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिरकत की। इस अवसर पर समाज को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पुरातन काल से स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण में धोबी समाज का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
आज भी यह समाज अपने इस कार्य को बेहतर ढंग से करते आ रहा है। परंतु कोई समाज आगे तभी बढ़ता है जब वह सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से सक्षम होता है। धोबी समाज को अभी और सक्षम होना है ताकि समाज के कमजोर तबके के भला किया जा सके। इस सम्मेलन मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी बिसरा राम यादव विशेष रुप से उपस्थित थे। उन्होंने भी धोबी समाज का मार्गदर्शन किया।
अपने उद्बोधन में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारे भारत देश में सौ साल पहले संत घाडगे जी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया था, इसके साथ ही सामाजिक अस्पृश्यता-भेदभाव आदि से भारतीय समाज को मुक्त करने का क्रांतिकारी प्रयास भी उन्होंने किया था। आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संत घाडगे के पदचिन्हों पर चल रहे हैं और स्वच्छ भारत अभियान के साथ साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं।


