Top
Begin typing your search above and press return to search.

दल्लीराजहरा में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राजहरा विकास एवं संघर्ष समिति ने दिया धरना

रावघाट रेल लाईन में प्रभावित दुकानदारों को शीघ्र मुआवजा

दल्लीराजहरा में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राजहरा विकास एवं संघर्ष समिति ने दिया धरना
X

दल्लीराजहरा। रावघाट रेल लाईन में प्रभावित दुकानदारों को शीघ्र मुआवजा देने एवं लौह अयस्क का परिवहन ट्रकों से कराने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राजहरा विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष देवांगन तथा राजहरा परिवहन संघ के सदस्य प्रशासन को दिये चेतावनी के अनुरूप मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही सुभाष चौक गाडरपुल के ऊपर बीएसपी रेल्वे ट्रैक पर रैक को रोकने धरने पर बैठ गये।

आंदोलन कारियों ने रेल्वे स्टेशन से राजहरा माइंस की ओर जाने वाले खाली रैक को आयरन ओर भरने के लिए जाने दिये लेकिन रैक के ओर भरकर आते समय गाड़ी को रोक दिया. घटना की सूचना मिलते ही राजहरा सीएसपी मोहम्मद अलीम खान, टीआई कुमार गौरव साहू एवं रेल्वे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये. हे. आंदोलन कर्ता संतोष देवांगन ने कहा कि पटरी पर बैठे रहने के दौरान बीएसपी के कोई भी अधिकारी चर्चा के लिए नही पहुंचे।

सीएसपी एवं टीआई के द्वारा मौके से ही जीएम से आंदोलन कारियों के साथ बैठक के संबंध में चर्चा की गई. तत्पश्चात दोपहर 12 बजे स्थानीय बीएसपी गेस्ट हाऊस में जीएम के साथ आंदोलन कारियो की बैठक हुई. जिसमें आयरन ओर का परिवहन भलाई इस्पात संयंत्र को ट्रकों के माध्यम से कराने तथा रावघाट रेल लाईन से प्रभावित दुकानदारों को उनका मुआवजा दिलाने के संबंध में प्रमुखता से चर्चा हुई. जिस पर जीएम ने आयरन ओर का परिवहन ट्रकों से कराने के संबंध में कहा कि इस मांग को उनके द्वारा सीईओ भलाई को पत्र प्रेषित किया गया है. इसका निर्णय उच्चाधिकारियों के द्वारा लिया जायेगा।

वही रावघाट रेल लाईन से प्रभावित मुआवजा के संबंध में आने वाले शनिवार को रावघाट जीएम एवं प्रभावित दुकानदारों के बीच बैठक आहूत कर कोई ठोस निर्णय निकाला जायेगा. तब तक के लिए आंदोलनकारियों ने अपना रेल रोको आंदोलन को स्थगित कर दिया है. श्री देवांगन ने कहा कि आगामी शनिवार को रावघाट प्रभावित दुकानदारों के हित में कोई सार्थक हल नही निकलता है तो पुन: उसी दिन बीएसपी के टै:क पर बैठकर आयरन ओर परिवहन को प्रभावित किया जायेगा. बैठक में एसडीएम डौण्डी लोहारा आरएस ठाकुर, जीएम तपन सूत्रधार, टीआई कुमार गौरव साहू, रावघाट प्रभावित दुकानदार एवं राजहरा परिवहन संघ के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it