धर्मेंद्र प्रधान ने जीएसटी को कहा नया जूता
मप्र के इंदौर के दूधिया में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जीएसटी से हो रही परेशानी पर अपने बेबाक अंदाज में कहा कि जीएसटी नए जूते की तरह है

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के दूधिया में आज केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से हो रही परेशानी पर अपने बेबाक अंदाज में कहा कि जीएसटी नए जूते की तरह है, जो तीन दिन काटता है लेकिन चौथे दिन आराम पहुंचाने लगता है।
श्री प्रधान यहां मध्यप्रदेश के खेल और युवा कल्याण संचालनालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मलित होने पहुंचे थे।
कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से चर्चा के दौरान जीएसटी से जुड़े प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने इसे लागू करने के निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि आज भारत मे सर्वाधिक 'कर' शासकीय अधिकारी भरते हैं, जो सही नहीं है।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या आम नागरिकों और सक्षम नागरिकों को कर नहीं भरना चाहिए।
श्री प्रधान ने कर नियमों के सरलीकरण किये जाने और देश के नागरिकों को कर भुगतान हेतु जागरूक किये जाने की बात भी कही।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहने के प्रश्न पर श्री प्रधान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्री गांधी 2014 में लोकसभा चुनाव में मिली हार से अब तक परेशान हैं। उन्होंने चुटीले अंदाज में श्री गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें सदबुद्धि दे।
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा पेट्रोलियम मंत्री होने के नाते वे चाहते हैं कि पेट्रोल डीजल पर जीएसटी लागू किया जाए, लेकिन राज्य सरकार की बगैर सहमति हम आदेश थोप नहीं सकते ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सहमति से इस संबंध में भविष्य में फैसला लिया जाएगा।
गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थिति के प्रश्न पर श्री प्रधान ने कहा कि गुजरात में उनकी पार्टी का विजय रथ चलता रहेगा।
उन्होंने दावा किया कि गुजरात में भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी।


