कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंतित हैं धर्मेन्द्र
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर काफी चिंतित

मुंबई । बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर काफी चिंतित हैं।
कोरोना ने भारत के साथ पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है। इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। धर्मेंद्र ने इस संबंध में एक वीडियो पोस्ट कर लोगों की खास सलाह दी है।
धर्मेंद्र इस वीडियो में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
धर्मेंद्र ने इस वीडियो में कहा ,“कोरोना वायरस ने तो पूरी दुनिया की नाक में दम कर रखा है। मैं तो लॉकडाउन से एक दिन पहले ही यहां आ गया था। इस महामारी की खबरें सुनकर बहुत दुख होता है आप सभी को जो भी निर्देश मिल रहे हैं उसका पालन करना। सब ठीक हो जाएगा। ”
Let’s live for each other 🙏 pic.twitter.com/vLjurCQJmK
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) April 16, 2020


