धार: मेधा पाटकर जमानत पर रिहा
र्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर को आज मध्यप्रदेश की धार जिला जेल से रिहा कर दिया गया। पाटकर को राज्य उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ से बुधवार को जमानत मिली थी
धार। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर को आज मध्यप्रदेश की धार जिला जेल से रिहा कर दिया गया। पाटकर को राज्य उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ से बुधवार को जमानत मिली थी।
जेल प्रशासन के अनुसार जमानत संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज मेधा पाटकर को रिहा कर दिया गया। वे पिछले कुछ दिनों से यहां जेल में बंद थीं। सरदार सरोवर परियोजना के विस्थापितों से संबंधित मांगों के समर्थन में सुश्री पाटकर ने हाल ही में धार जिले के चिकल्दा में अमरण अनशन प्रारंभ किया था।
अनशन के बारहवें दिन अगस्त के दूसरे सप्ताह में तबीयत बिगडने पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें हिरासत में लेकर इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। एक दो दिन अस्पताल में रहने के बाद पाटकर वापस धार जिले की तरफ बढ गयी थीं।
इसी बीच पुलिस प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।इसके बाद से वे जेल में थीं। उनकी ओर से दाखिल किए गए आवेदन पर उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने उन्हें जमानत पर रिहा करने के आदेश बुधवार को दिए थे।


