कान्स फिल्म महोत्सव के रेड कॉर्पेट पर धनुष ने की शिरकत
अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' के लिए अभिनेता, फिल्मकार व गायक धनुष ने 71वें कान्स फिल्म महोत्सव के रेड कॉर्पेट पर शिरकत की

कान्स। अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' के लिए अभिनेता, फिल्मकार व गायक धनुष ने 71वें कान्स फिल्म महोत्सव के रेड कॉर्पेट पर शिरकत की।
#cannes2018 #TheExtraordinaryJourneyOfTheFakir #posterlaunch pic.twitter.com/UwnzkLnD00
— Dhanush (@dhanushkraja) May 11, 2018
धनुष ने फिल्म के निर्देशक केन स्कॉट के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में वह एक सफेद शर्ट और काला सूट पहने नजर आ रहे हैं।
इस फोटो के साथ धनुष ने कैप्शन में लिखा, "कान्स 2018। 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर'..रेडकार्पेट। फकीर का अगला पड़ाव पेरिस होगा। आप सबसे जल्द मुलाकात होगी।"
#cannes2018 #TheExtraordinaryJourneyOfTheFakir #Indiapavilion @kenscottfakir @LRCF6204 pic.twitter.com/xiH6q4rHAb
— Dhanush (@dhanushkraja) May 12, 2018
#cannes2018 #TheExtraordinaryJourneyOfTheFakir #redcarpet .. Fakir’s next stop will be Paris. See you all soon. pic.twitter.com/gZdi0h6asU
— Dhanush (@dhanushkraja) May 15, 2018
धनुष की पत्नी की बहन व फिल्मकार सौंदर्या रजनीकांत ने उनकी तस्वीर को री-ट्वीट करते हुए कहा कि वह देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।
'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' हास्य से भरपूर एक अंग्रेजी व फ्रेंच फिल्म है। यह रोमेन प्यूरटोलस के उपन्यास 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' पर आधारित है।
धनुष ने कान्स में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया।


