Begin typing your search above and press return to search.
गौतम मेनन के बैनर का पहला एकल गीत धनुष ने लॉन्च किया
अभिनेता-फिल्म निर्माता-गायक धनुष ने रविवार को स्वतंत्र संगीत का प्रसार करने के मकसद से गौतम वासुदेव मेनन के बैनर ओंद्रागा ओरिजनल्स का पहला एकल गाना 'कूवा' लॉन्च किया।

चेन्नई। अभिनेता-फिल्म निर्माता-गायक धनुष ने रविवार को स्वतंत्र संगीत का प्रसार करने के मकसद से गौतम वासुदेव मेनन के बैनर ओंद्रागा ओरिजनल्स का पहला एकल गाना 'कूवा' लॉन्च किया।
धनुष ने ट्वीट कर कहा, "गौतम वासुदेव मेनन के ओंद्रागा ओरिजनल का पहला एकल गाना लॉन्च कर खुश हूं। मुझे इसका संगीत बहुत पसंद आया। सतीश की कोरियोग्राफी लाजवाब है। इसका आनंद उठाएं।"
मेनन ने धनुष की 'ईनाआई नोकी पायुम थोटा' का निर्देशन किया था। उनका मानना है कि 'कोलावेरी डी' सफलता को देखते हुए धनुष डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नए ट्रैक को लॉन्च करने के लिए एकदम उपयुक्त हैं।
उन्होंने कहा, "उन्होंने एक तमिल गीत को हिंदी के रोडियो स्टेशनों पर चलवा दिया था। उस गीत ने दुनिया भर में धूम मचाई थी।" 'कूवा' इस बैनर के तहत फिल्मों से अलग गीतों की श्रृंखला का पहला गीत है।
Next Story


