धनखड़ अहमदाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तीन दिवसीय गुजरात यात्रा शुक्रवार को सम्पन्न हो गई

अहमदाबाद। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तीन दिवसीय गुजरात यात्रा शुक्रवार को सम्पन्न हो गई। श्री धनखड़ आज अहमदाबाद एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो गए। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उपराष्ट्रपति को विदाई दी।
इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, अहमदाबाद के महापौर किरीटभाई परमार, राज्य पुलिस महानिदेशक आशिष भाटिया, अहमदाबाद ज़िला कलेक्टर धवल पटेल, अहमदाबाद नगर पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव आदि महानुभाव भी उपस्थित रहे।
श्री देवव्रत ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत के श्री धनखड़ अपने गुजरात प्रवास के दौरान आज अहमदाबाद में साबरमती आश्रम पहुंचे और महात्मा गांधी जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने यहां आश्रम रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की जानकारी ली एवं ह्रदय कुंज का दौरा भी किया।
उप-राष्ट्रपति की उपस्थिति में राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ‘उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता’ कार्यक्रम में विभिन्न प्रकल्पों के शिलान्यास-लोकार्पण किए गए। सफल स्टार्टअप को सम्मानित किया, विश्वविद्यालयों को अनुदान के चेक एवं शिष्यवृत्ती अर्पण किए गए।


