एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी कर रकम निकालने वाला गिरोह पकड़ाया
धमतरी ! प्रार्थी दीना राम साहू ग्राम भैसमुंडी थाना कुरूद की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर एटीएम फ्रॉड करने वाले आरोपियों की पतासाजी करने में जुटी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

धमतरी ! प्रार्थी दीना राम साहू ग्राम भैसमुंडी थाना कुरूद की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर एटीएम फ्रॉड करने वाले आरोपियों की पतासाजी करने में जुटी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी दीनाराम साहू 11 फरवरी को अपने भारतीय स्टेट बैंक खाते से एटीएम से पैसा निकालने कुरूद एटीएम गया था। उसी समय एटीएम में दो लडक़े आये। एटीएम प्रासेस समय में नही आने पर दोनों लडक़ों से एटीएम से रकम निकालने में मदद लिया और चला गया। इसी दिन प्रार्थी के मोबाईल में मैसेज आया कि उसके एटीएम से किसी ने 50,000 रूपये निकाला है तथा दिनांक 12/02/2017 को पुन: मोबाईल में मैसेज आया कि खाते से 40,800/-रूपये निकाला गया है। तब प्रार्थी ने अपने एटीएम कार्ड चेक किया तो उसका अपना एटीएम कार्ड नही था किसी लोकनाथ नवरंगे के नाम पर था। तब प्रार्थी को ठगे जाने का एहसास होने पर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया।
अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात् मनीष शर्मा पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की जांच पतासाजी हेतु थाना प्रभारी कुरूद एवं जिला क्राईम ब्रांच टीम को आरोपियों को तलाश करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैंक से प्रार्थी के खाता की जानकारी प्राप्त की गई जिससे ज्ञात हुआ कि अज्ञात आरोपी ने प्रार्थी के बैंक खाते से सुमीत ज्वेलर्स रायपुर में 50,000/-रूपये के गहने खरीदा है तथा गोंदिया (महाराष्ट्र) एटीएम से 10,000/-रूपये केश निकाल यहां के एबी ज्वेलर्स से 30,800/-रूपये की ज्वेलरी खरीदा है। भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम का सीसीटीवी कैमरा खराब होने से एटीएम के सामने गणपति स्टेशनरी शॉप में लगे सीसीटीवी0 फूटेज एवं रायपुर के सुमीत ज्वेलर्स तथा गोंदिया (महाराष्ट्र) के एबी ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी कैमरा का फूटेज प्राप्त किया गया। जिसमें दोनों आरोपी ज्वेलरी खरीदते दिखे। उक्त सीसीटीवी. फूटेज को सोशल मीडिया गु्रप, ‘‘नेशनल पुलिस गु्रप’’ में शेयर किया गया। ‘‘नेशनल पुलिस गु्रप’’ से धौलपुर राजस्थान के शिवांशु द्विवेदी एवं देव कुशवाहा के रूप में पहचान की गई। जो पहले भी असम प्रदेश में एटीएम फ्राड के प्रकरण में पकड़े जा चुके है, जानकारी से पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री मनीष शर्मा को अवगत कराने पर तत्काल क्राईम ब्रांच टीम को धौलपुर राजस्थान रवाना किया गया। धौलपुर में पता चला कि 04-05 दिन पूर्व अपनी टाटा सफारी वाहन क्रमांक न्च्78.ब्स्.6477 से मध्यप्रदेश के इंदौर एवं महाराष्ट्र के धुले तरफ निकले है, जिनकी पतासाजी हेतु टीम इंदौर एवं धुले में पता किया गया। इसी मध्य धौलपुर में लगाये मुखबीर ने बताया कि दोनों आरोपी नागपुर एवं भंडारा के आसपास है। इस सूचना पर नागपुर एवं भंडारा पहुंचकर पता किया गया, नागपुर एवं भंडारा के मध्य स्थित बोरगांव के पास टाटा सफारी वाहन भंडारा की ओर जाते दिखने पर उसे ओवरटेक कर रोका गया। दोनों आरोपियों को पकडक़र पूछताछ किया गया जिन्होंने अपराध करना स्वीकार किया और बताये कि करीब 03 साल से एटीएम बदलकर ठगी करने का काम कर रहे है। एटीएम के अन्दर एटीएम धारकों को बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड को बदलकर अपने पास रखे उसी बैंक के एटीएम कार्ड को बदली कर देते है उसका पासवार्ड टाईप करते समय देख लेते है। असम प्रांत के चिरांग जिला में एटीएम फ्राड के मामले में जुलाई 2015 में भी पकड़े गये थे। आरोपियों के कब्जे से 10 नग एटीएम कार्ड, एटीएम कार्ड से खरीदी गई सोना के गहने, नगदी 10,000/-रूपये, टाटा सफारी कार जुमला कीमती 11,00,000/-रूपये को जप्त किया गया। आरोपियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कुरूद, पलारी (बलौदाबाजार), बैकुंठपुर, मध्यप्रदेश के अनुपपुर, कटनी, दमोह, होशंगाबाद, पिपरीया, उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़, इलाहाबाद, महाराष्ट्र के नागपुर, धुले, गोंदिया में भी एटीएम फ्राड की घटना किये है। आरोपी 1. शिवांशु उर्फ मोना पिता महेश नारायण द्विवेदी उम्र 28 साल निवासी कैला कॉलोनी रेलवे स्टेशन के पास धौलपुर थाना कोतवाली जिला धौलपुर, राजस्थान 2. देव कुशवाहा पिता नाथुराम कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी ओमनगर 62 रोड़ फिरोजाबाद एसएचआर. स्कूल के पास थाना लाईनपार जिला फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश को थाना कुरूद के अपराध धारा 420, 34 भादवि. के तहत् दिनांक 28/03/2017 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से जप्त एटीएम कार्ड अन्य लोगों के साथ की गई ‘‘ठगी’’ की हो सकती है, इस संबंध में जप्त एटीएम कार्ड की जानकारी संबंधित बैंकों से प्राप्त कर कार्यवाही की जावेगी।


