Top
Begin typing your search above and press return to search.

गांजा तस्करी करते उत्तरप्रदेश के दो तस्कर गिरफ्तार

धमतरी ! उड़ीसा प्रदेश से जगदलपुर धमतरी होकर गांजा तस्करों द्वारा महंगी वाहनों से लगातार बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली प्रदेशों, पश्चिम बंगाल में गांजा तस्करी किये जाने की सूचना लगातार मिल रही थी

गांजा तस्करी करते उत्तरप्रदेश के दो तस्कर गिरफ्तार
X

धमतरी ! उड़ीसा प्रदेश से जगदलपुर धमतरी होकर गांजा तस्करों द्वारा महंगी वाहनों से लगातार बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली प्रदेशों, पश्चिम बंगाल में गांजा तस्करी किये जाने की सूचना लगातार मिल रही थी। गांजा तस्करी रोकने पुलिस अधीक्षक धमतरी मनीष शर्मा द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। दिनांक 29/03/2017 को गांजा की एक बड़ी खेप जगदलपुर से धमतरी होकर निकलने की सूचना प्राप्त हुई। मनीष शर्मा पुलिस अधीक्षक धमतरी ने उक्त गांजा तस्करों को पकडऩे क्राईम ब्रांच टीम को निर्देशित किये, क्राईम ब्रांच टीम द्वारा सेहराडबरी एनएच-30 पर नाकाबंदी किये। जगदलपुर तरफ से एक सफेद कलर की स्वीट डिजायर कार क्रमांक यूपी 81 एएन 5600 को रोककर चेक किया गया। उक्त वाहन में मथुरा (उत्तरप्रदेश) के दो व्यक्ति बैठे मिले जिनसे पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी पर स्वीट डिजायर कार के पीछे डिक्की में 21 पैकटों में मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने उड़ीसा के जयपुर क्षेत्र से गांजा लाना एवं बिक्री हेतु मथुरा (उत्तरप्रदेश) ले जाना बताये है। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा मौके पर ही विधिसम्मत कार्यवाही की गई। वाहन में कुल 109.520 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला है। आरोपी (1) दीपक शर्मा पिता रामबाबू शर्मा उम्र 27 साल निवासी जन्मभूमि लिंग रोड़ 128 पूजा इन्कलेव कृष्णा नगर मथुरा थाना गोविन्दपुर जिला मथुरा, उत्तरप्रदेश (2) जितेन्द्र सिंह पिता महेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी भोलनाथ मंदीर शास्त्री नगर मथुरा थाना कोतवाली जिला मथुरा, उत्तरप्रदेश के कब्जे से जुमला वजनी 109.520 किलो ग्राम गांजा कीमती 15,00,000/-रूपये (पन्द्रह लाख रूपये) एवं एक सफेद रंग की स्वीट डिजायर कार कीमती 8,00,000/-रूपये (आठ लाख रूपये) जुमला कीमती 23,00,000/-रूपये (तेईस लाख रूपये) को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20’ख पप (ग) के तहत् गिरतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
इसके पूर्व भी धमतरी पुलिस द्वारा लगातार गांजा तस्करों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 16/11/2016 को एक होण्डा एकार्ड कार में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर 160.770 किलो ग्राम गांजा तस्करी करते तस्कर 1. सुजीत कुमार निवासी झारखंड 2. चुन्नू सिंह निवासी भोजपुर, बिहार को पकड़ा गया है। दिनांक 10/12/2016 को एक काले रंग की एकार्पियों कार में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर 143.100 किलो गा्रम गांजा तस्करी करते 1. अविनाश कुमार सिंह निवासी बलिया उत्तरप्रदेश 2 सोनू कुमार खरवार निवासी बक्सर, बिहार को पकड़ा गया है। दिनांक 03/01/2017 को एक होण्डा सिटी कार में 126.069 किलो ग्राम गांजा तस्करी करते 1.राजू सिंह निवासी भोजपुर, बिहार 2. अखिलेश कुमार सिंह निवासी भोजपुर, बिहार 3. रवि खिमडू निवासी विशाखापट्नम आन्ध्रप्रदेश 4. व्ही भगवान निवासी विशाखापट्नम आन्ध्रप्रदेश को पकड़ा गया।
दिनांक 13.01.2017 को बस से तस्करी करते 16.150 किलो ग्राम महिला गांजा तस्कर श्रीमती सुवर्णा दास निवासी मालकानगिरी, उड़ीसा को पकड़ा गया। दिनांक 02/03/2017 को एक टाटा मांजा कार में 91.290 किलो ग्राम गांजा तस्करी करते रिंकू कुमार एवं नकूल सिंह निवासी भोजपुर बिहार को गांजा तस्करी करते पकड़ा गया है। उक्त गांजा तस्करो को पकडऩे में जिला क्राईम ब्रांच प्रभारी रमेश साहू, प्रआर. प्रदीप सिंह, राकेश मिश्रा, प्रहलाद बंछोर, आर. हरीश साहू, दिनेश तुरकाने, कुलदीप राजपूत, कमल जोशी, धीरज डड़सेना की सराहनीय भूमिका रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it