धमतरी के शहीद जवान टिकेश्वर टिकेश्वर का अंतिम संस्कार किया
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के मादाड़ी नाले के समीप नक्सलियों द्वारा कल किए गए बारूदी विस्फोट में शहीद धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम परेवाडीह के जवान आरक्षक टिकेश्वर ध्रुव का आज गृहग्राम

धमतरी। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के मादाड़ी नाले के समीप नक्सलियों द्वारा कल किए गए बारूदी विस्फोट में शहीद धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम परेवाडीह के जवान आरक्षक टिकेश्वर ध्रुव का आज गृहग्राम में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शहीद टिकेश्वर की शवयात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने शहीद आरक्षक के गृहग्राम स्थित मुक्तिधाम में पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। उनके परिजनों से मिलकर दुःख की घड़ी को सहन करने उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने शहीद के पिता जहूर सिंह ध्रुव से कहा कि उनके पुत्र की शहादत पर जिले या प्रदेश ही नहीं, पूरे देश को गर्व है।
उन्होंने ग्राम पंचायत भवन में शहीद श्री ध्रुव का तैलचित्र स्थापित कर उनकी गतिविधियों की जानकारी संक्षिप्त में अंकित करने के लिए स्थानीय सरपंच को निर्देशित किया।


