धमतरी : गणतंत्र दिवस पर अजय चन्द्राकर ने फहराया तिरंगा
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 69 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 69 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्थानीय डाॅ0शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में आज सुबह प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा संसदीय कार्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया।
उन्होंने हर्षफायर के बाद रंग-बिरंगे गुब्बारे समारोह स्थल पर उड़ाए।समारोह में 12 प्लाटूनों ने एकलय में मार्च-पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।
इस अवसर पर जिले के 35 पुलिस शहीदों के परिजनों को पंचायत मंत्री ने शाॅल, श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 54 अधिकारी, कर्मचारी, समाज सेवक आदि को पुरस्कृत किया।


