लचर विद्युत व्यवस्था डीएफवाई करेगा चरणबद्ध आंदोलन
भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष प्रशांत झा के नेतृत्व में ग्राम मड़वाढोड़ा के ग्रामीणों ने बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर दर्री बिजली विभाग के सहायक अधीक्षण यंत्री बीबी नेताम को ज्ञापन सौंपा...
कोरबा। भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष प्रशांत झा के नेतृत्व में ग्राम मड़वाढोड़ा के ग्रामीणों ने बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर दर्री बिजली विभाग के सहायक अधीक्षण यंत्री बीबी नेताम को ज्ञापन सौंपा। श्री झा ने बताया कि बांकीमोंगरा जोन अंतर्गत बिजली की लचर व्यवस्था पर सुधार की मांग पर कई बार आवेदन किया गया जा चुका है किन्तु अभी तक सार्थक पहल नहीं की गई है।
विभाग की उदासीनता के कारण संगठन आंदोलन के लिए बाध्य है। ग्राम मड़वाढोड़ा में व्याप्त बिजली से संबंधित समस्याओं व खराब ट्रांसफार्मर को बदलने या सुधारने और भैरोताल में प्रस्तावित सब स्टेशन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की मांग पूरा नहीं होने पर 1 से 3 जुलाई तक अधिकारियों के नंबर पर एसएमएस करो आंदोलन, 5 जुलाई को पुतला दहन, 10 जुलाई को दर्री कार्यालय का घेराव व तालाबंदी किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते वक्त प्रशांत झा , जवाहर कंवर , नोहर सिंह कंवर , रामकुमार निर्मलकर, नंदलाल, अमरजीत सिंह, संतोष कुमार उपस्थित थे ।


