Top
Begin typing your search above and press return to search.

भ्रष्टाचार का शैतान, सरकारी अस्पताल का स्टोर कीपर कैसे बना करोड़ों का मालिक, लोकायुक्त ने खोले राज

जांच में सोने चांदी के जेवरात, कीमती घड़ियां मिली। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज। 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी, विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र

भ्रष्टाचार का शैतान, सरकारी अस्पताल का स्टोर कीपर कैसे बना करोड़ों का मालिक, लोकायुक्त ने खोले राज
X
राजगढ़/भोपाल: लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही ने मध्यप्रदेश में एकबार फिर भ्रष्टाचार के एक शैतान का कारनामा उजागर किया है। अशफाक अली पुत्र मुस्ताक अली निवासी लटेरी जो जिला चिकित्सालय राजगढ़ में स्टोर कीपर के रूप पर पदस्थ रहा और अब सेवानिवृत्त हो गया। अब उसके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त होने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
अब तक की गई जांच में अशफाक अली के परिवार के सदस्यों के नाम पर कई अचल संपत्तियों की खरीद किये जाने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है। जांच में सोने चांदी के जेवरात, कीमती घड़ियां और घरेलू उपयोग के कीमती सामान मिले हैं। भोपाल स्थित मकान में काफी मात्रा में नगदी प्राप्त हुई है जिसकी गिनती की जा रही है। आरोपी अशफाक अली और उनके परिजनों के नाम पर लगभग 10 करोड़ की चल अचल संपत्ति उजागर होने की संभावना है।
Property.jpg
अभी तक की कार्रवाई पर लटेरी में चार भवन जिसमें एक 14000 स्क्वायर फीट पर निर्माणाधीन शॉपिंग कंपलेक्स तथा लगभग 1 एकड़ जमीन पर करीब 25 सौ वर्ग फीट का आलीशान मकान बनाए जाने की जानकारी मिली है। उनके द्वारा लटेरी में मुस्ताक मंजिल नाम से एक तीन मंजिला भवन भी बनवाया गया है जिसमें प्राइवेट स्कूल किराए पर संचालित किया जा रहा है। भोपाल स्थित मकान में सर्च के दौरान काफी मात्रा में नगदी प्राप्त हुई है जिसकी गिनती की जा रही है ।
अभी तक की जांच पर अशफाक अली उनके पुत्र जीशान अली, शारिक अली, पुत्री हिना कौसर और पत्नी राशिदा बी के नाम पर 16 अचल संपत्तियों की क्रय संबंधी अभिलेख प्राप्त हो चुके हैं जिनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए हैं। अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र की जा रही है। आज 8 अगस्त 2023 को अशफाक अली के ग्रीन वैली कॉलोनी भोपाल स्थित मकान तथा लटेरी स्थित मकान पर 2 टीमों के द्वारा सर्च की कार्रवाई की जा रही हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it