भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर पहुंच गए

नई दिल्ली । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने सोमवार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य मे बेमौसम बरसात के कारण प्रभावित किसानों के लिए केन्द्र से अधिक सहायता दिलाने का अनुरोध किया।
The Chief Minister of Maharashtra Shri @Dev_Fadnavis met Union Home Minister Shri @AmitShah. pic.twitter.com/5TgnUQU6eZ
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) November 4, 2019
फड़नवीस ने यहां नार्थ ब्लॉक में हुई इस मुलाकात के दौरान शाह को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा। समझा जाता है कि श्री फड़नवीस ने महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन को लेकर शिवसेना के साथ बने गतिरोध और आगे की रणनीति के बारे में भी शाह से विचार विमर्श किया।
इस बारे में हालांकि फड़नवीस ने चुप्पी साधे रखी। मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि वह इस समय नयी सरकार के गठन के बारे में किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। वह सिर्फ इतना ही कह सकते हैं कि उन्हें विश्वास है कि नयी सरकार जल्द ही बनेगी।


