गुजरात में 14 हजार करोड़ रु के विकास कार्य जनता को समर्पित : पटेल
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र श्रेष्ठ एवं हरा-भरा क्षेत्र बना है। इस क्षेत्र में कुल 14 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य जनता को समर्पित किए गए हैं

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र श्रेष्ठ एवं हरा-भरा क्षेत्र बना है। इस क्षेत्र में कुल 14 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य जनता को समर्पित किए गए हैं।
श्री पटेल ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र श्रेष्ठ एवं हरा-भरा लोकसभा क्षेत्र बना है। इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य जनता को समर्पित किए गए हैं। उनकी ओर से हमेशा इस बात का प्रयास किया जाता है कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों को सभी आधुनिक बुनियादी सुविधाएं भली-भांति उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा कि देश जब आजादी के अमृत काल में आगे बढ़ रहा है, तब गुजरात सरकार ने भी अमृत काल का इतिहास का सबसे बड़ा तीन लाख करोड़ रुपए का बजट राज्य के नागरिकों के विकास के लिए आवंटित किया है। इसके अलावा सरकार का लक्ष्य आगामी पांच वर्ष में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में पांच लाख करोड़ रुपए आवंटित करने का भी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार योजनापूर्ण शहरी निर्माण के जरिए विकसित नगर और विकसित शहरों का निर्माण कर नागरिकों की सुख-सुविधा और स्वास्थ्य में वृद्धि कर विकसित गुजरात के जरिए विकसित भारत बनाने के लिए प्रयासरत है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अषाढ़ी दूज और कच्छ के नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अहमदाबाद महानगर को आज जनहितैषी और लोकोपकारी गांधीनगर लोकसभा के सांसद श्री अमित शाह के करकमलों से कुल 73 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट मिली है।
उन्होंने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री के लगातार मिल रहे मार्गदर्शन और कार्यशैली के बारे में बात करते हुए कहा कि राज्य में आई चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ की आपदा में प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री का मार्गदर्शन और आश्वासन राज्य को लगातार प्राप्त हुआ जिसके कारण समुचित अग्रिम आयोजन के जरिए हम ‘जीरो कैजुअल्टी’ यानी शून्य हताहत के साथ इस आपदा से बाहर आ सके हैं। श्री शाह ने स्वयं चक्रवात प्रभावित कच्छ जिले का तत्काल दौरा कर राज्य और केंद्र सरकार की त्वरित सहायता का भरोसा भी दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्कृष्ट मार्गदर्शन के कारण गुजरात किसी भी आपदा के खिलाफ न तो झुकता है और न ही रुकता है बल्कि विकास-पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहता है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के नौ वर्षों के सुशासन का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री ने तुष्टीकरण नहीं, बल्कि विकास की राजनीति अपनाकर देश को विकास की नई राह दिखाई है। उनकी इस कार्यशैली का लाभ गुजरात को भी मिला है। पिछले नौ वर्षों के दौरान ऐसे अनेक प्रकार के विकास कार्य किए गए हैं, जिससे देश के नागरिकों की ‘क्वालिटी ऑफ लाइफ’ यानी जीवन की गुणवत्ता और ‘ईज ऑफ लिविंग’ यानी जीवन जीने की सुगमता बढ़े। 2004 से 2014 तक देश में आठ लाख मकान बने थे जिसके सापेक्ष 2015 से 2023 के दौरान श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में कुल 72.27 लाख मकान बनाए गए हैं। उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में देश को सर्वग्राही और समावेशी विकास का मॉडल मिला है।


