पंचायतों में फंड नहीं होने से रुके विकास कार्य
बिते पांच छ माह से पंचायतो में फड नही पहुचने से विकास कार्य ठप्प हो गए
गरियाबंद। बिते पांच छ माह से पंचायतो में फड नही पहुचने से विकास कार्य ठप्प हो गए है। निर्माण कार्यो के राशि के भुगातन हेतु सरपंच सचिव परेशान है।
सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष यशवंत सोरी ने बताया कि पंचायतो में मनरेगा, समग्र विकास योजना, चैदहवे वित्त आयोग, बस्तर विकास प्राधिकरण सहित विभिन्न निर्माण कार्यो का फंड आज पर्यंन्त पंचायतो मे नही पहुचा है
। जिसके चलते पंचायतो मे कई निर्माण कार्य अधुरे भी पड़े है। वही कई निर्माण कार्यो के पूर्ण होने के बाद मजुदरी व सामाग्री भुगतान लंबित है। सरपंच संघ के अध्यक्ष ने कहा कि फंड नही होने के चलते पंचायत स्तर के कई छोटे कार्य जैसे स्टेशनरी खरीदी, मुरूम बिछाने जैसे कार्यो के लिए भी फंड नही है।
वही सबसे महत्वपूर्ण विषय है पीडीएस भवन का जो कई पंचातयो मे अधुरे पडे है। ऐसे भवनो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश शासन से है। उन्होने प्रशासन से शीघ्र पंचायतो मे लंबित फंड स्थानांतरित करने की मांग की है।


