विकास कार्य तीव्र गति से कराए जा रहे : मंगला
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला ने गत शाम अहेरिया समाज कल्याण समिति की ओर से आयोजित अहेरिया मोहल्ले में लोगों को संबोधित करते हुए
फरीदाबाद। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला ने गत शाम अहेरिया समाज कल्याण समिति की ओर से आयोजित अहेरिया मोहल्ले में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में विकास कार्य तीव्र गति से कराए जा रहे है।
बृज परिक्रमा मार्ग में लाइट, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएगी। हम अपने चारों तरफ साफ-सफाई रखेंगे तो हम अपने पलवल जिले को स्वच्छ पलवल व स्वस्थ पलवल बना सकेंगे। उन्होंने अहेरिया चौपाल की मरम्मत तथा अहेरिया मंदिर के लिए अपने निजी कोष से 21 हजार रुपए देने की घोषण की।
मंगला ने बताया कि आगामी 01 व 02 जुलाई 2017 को पृथला के राजकीय स्कूल में एक रोजगार मेला लगाया जाएगा। जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर मथुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक व अहेरिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसिंह, पार्षद रन्नू भडाना, दीपक माहौर, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, अविनाश भारद्वाज, सुरेंद्र सिंगला, बाल किशन सूबेदार, वासुदेव अहेरिया, विनोद अहेरिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


