विकास सिर्फ भाजपा नेताओं के पुत्रों का हो रहा : सिंघवी
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे का कथित रूप से पनामा मामले में नाम होने और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कम्पनियों के बारे में गंभीर आरोप लगाए

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकारों ने सिर्फ और सिर्फ पुत्र मोह किया है और पुत्र मोह के आधार पर पुत्रों का विकास कर रही है।
चुनावी प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर आए सिंघवी ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में यह आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के पुत्रों का विकास बुलेट ट्रेन की तरह चल रहा है,जबकि आम जनता महंगाई और मंदी से त्रस्त है।
उन्होने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और डा.रमन सिंह के पुत्रों का विकास एक तरफ जादुई आंकड़ों की तरह तेजी से हो रहा है,वहीं आम जनता विकास के लिए तरस रही है।
उन्होने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना था यहां की जनता मात्र 37 प्रतिशत गरीबी में थी मगर अब यह केंद्र सरकार के आंकड़ों के हिसाब से 42 प्रतिशत हो गया है और देश में गरीबी में राज्य ने प्रथम स्थान हासिल कर लिया है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में बयान दिया कि छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 30 लाख जन धन योजना के बैंक खाते खोले गए,अगर इसे आधार माना जाय तो छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली आबादी 50 प्रतिशत हो गई है।
उन्होने कहा कि इन दोनो नेताओं से वह अनुरोध करेंगे कि वह राज्य के किसानों, छोटे व्यापारियों तथा नोटबन्दी से त्रस्त लोगो को भी व्यवसाय विस्तार का यह फार्मूला बताए जिससे कि वह भी आगे बढ़ सके।


