पंचशील नगर का विकास हमारी नैतिक जवाबदारी : शिवरतन
टेहका मार्ग पर यहां बिडी श्रमिको के बाद आप लोग काफी विपरीत परिस्थिति में यहां बसे पानी बरसात का डस्ट सहते हुये भी अपने धैर्य को नही खोया

भाटापारा। टेहका मार्ग पर यहां बिडी श्रमिको के बाद आप लोग काफी विपरीत परिस्थिति में यहां बसे पानी बरसात का डस्ट सहते हुये भी अपने धैर्य को नही खोया। यही कारण है एक गांव की बसाहट हो गयी है ।
यहां का नाम भी पंचशील नगर रखा गया है । उक्त बातें विधायक शिवरतन शर्मा ने गुरूनानक वार्ड के पंचषील नगर में बिडी श्रमिको के लिये सामुदायिक भवन मॉवली माता एवं मांवली माता भवन तथा बिजली खंभा लगाने के लिये भू-पूजन समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को कही । शर्मा ने कहा कि पंचशील नगर का विकास हो यह हमारी नैतिक जवाबदारी है ।
आपके ही वार्ड निवासी नपाअध्यक्ष मोहन बांधे, पार्षद सुमन मिश्रा यहां के विकास के लिये हमेषा सक्रिय रहते है इसका परिणाम है कि यहां हमने इनकी मांग पर प्राथमिक स्कूल श्रमिको के लिये कालोनी पेयजल तथा सडके बनवाई है यहां की प्रमुख समस्या बिजली के खंभो की थी वह आज पूरी हो रही है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना मुद्रा योजना रसोई गैस,राषन कार्ड स्मार्ट कार्ड आदि योजना की जानकारी देते हुये वार्ड वासियों के मांग पर आंगनबाडी भवन बनाने की घोषणा की इसके अलावा नपा अध्यक्ष मोहन बांधे ने मांवली माता मंदिर के लिये बाउन्ड्रीवाल बनाने की घोषणा की समारोह में एल्डर मेन मनिन्दरसिंह गुम्बर, नपा उपाध्यक्ष सुनील यदु, पार्षद सुमन मिश्रा, उमेंद्र मेश्राम, लालाषर्मा राजीवषर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेष मिश्रा, पुरूषोत्तम राउत ,राहुल मेश्राम,रोहित भारतद्वाज, रमेष यादव,भाजीलाल ,राहुल रामटेके, परिचय मिश्रा,के अलावा बडी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे ।


