Top
Begin typing your search above and press return to search.

पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास शांति के माध्यम से हो सकता है : वेंकैया नायडू

सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास शांति के माध्यम से ही हो सकता है क्योंकि आतंकवाद और उग्रवाद विकास विरोधी गतिविधियां हैं

पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास शांति के माध्यम से हो सकता है : वेंकैया नायडू
X

गुवाहाटी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास शांति के माध्यम से ही हो सकता है क्योंकि आतंकवाद और उग्रवाद विकास विरोधी गतिविधियां हैं।

नायडू ने आज यहां पूर्वोत्तर क्षेत्र में कार्यक्रमों एवं नीतियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनोवाल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के विविधतापूर्ण समाज को सम्बोधित करने के लिए स्थानीय भाषाओं और बोलियों में कार्यक्रम प्रसारित किये जायें और रेडियो को चाहिए कि वह इस क्षेत्र के विकास से जुड़ी योजनाओं की सफलता का भी प्रचार-प्रसार करें ।

नायडू ने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में 28 बोलियों में कार्यक्रम प्रसारित किये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में 200 करोड़ रुपये की लागत से फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान स्थापित किया जायेगा ।

अरुणाचल प्रदेश में स्थापित होने वाला फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान का कैम्पस 50 एकड़ से अधिक भूभाग क्षेत्र में होगा और यह कोलकाता स्थित सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान का विस्तारित परिसर होगा ।

उन्होंने बताया कि इस संस्थान से मीडिया एवं मनोरंजन के क्षेत्र में स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को संवारने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय जनसंचार संस्थान का एक स्थायी कैम्पस एजल में भी स्थापित किया जायेगा, जाे पूर्वोत्तर क्षेत्र और दक्षिण एशियायी क्षेत्रों के पत्रकारों के प्रशिक्षण का मुख्य केन्द्र होगा ।

इस संस्थान पर 25 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे । नायडू ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्रों में कौशल विकास पर जोर दिया जाएगा और इसके लिए उनका मंत्रालय विशेष रूप से काम करेगा।

उन्होंने इस संबंध में लोक प्रसारकों की जिम्मेदारी और भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके मंत्रालय ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में सामुदायिक रेडियो की स्थापना के लिए 90 प्रतिशत सबसिडी देने का फैसला किया है ताकि पंचायती राज, पर्यावरण, समाज कल्याण, कृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा के संबंध में सूचनाओं को लोगों के बीच प्रकाशित- प्रसारित किया जाये ।

उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र में कई फिल्म समारोहों के आयोजन की चर्चा करते हुए कहा कि गुवाहाटी में हाल ही सम्पन्न राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में पूर्वोत्तर क्षेत्र की झांकी प्रस्तुत की गयी और इसे देश की मुख्य धारा से जोड़ा गया ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it