विकास का न्यू इंडिया मॉडल : तीन महीने पहले शुरू हुआ बाँध टूटा
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में आज दोपहर मलसीसर कस्बे के पास बने कुंभाराम आर्य लिफ्ट परियोजना का बांध टूट गया

जयपुर । राजस्थान के झुंझुनूं जिले में शनिवार दोपहर मलसीसर कस्बे के पास बने कुंभाराम आर्य लिफ्ट परियोजना का बांध टूट गया।
बांध टूटने से कस्बे के आसपास के क्षेत्र में पानी भर गया। इससे आस पास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई। बांध का करीब छह-सात किलोमीटर के क्षेत्र में पानी भर गया और पास के गांव के करीब 70 घरों में पानी भर गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बांध टूटने की सूचना फैल जाने से पानी पहुंचने के पहले ही लोग घरों से बाहर आ गए, जिससे किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बांध के पानी से बिजली के दर्जनों पोल टूट गए तथा कई ट्रांसफार्मरों में पानी भर जाने से क्षेत्र की बिजली बंद करनी पड़ी।
दोपहर करीब बारह बजे बड़े बांध में हल्का रिसाव शुरू हुआ जिसे रोकने का काम शुरु किया गया लेकिन बांध भरा होने के कारण पानी रोक नहीं पाये और बांध टूट गया। इस दौरान कई लोग मौके पर कार्य कर रहे थे, जिन्हें हटाया गया। बांध का काम कर करने वाली कंपनी का कार्यालय पानी में डूब गया।
स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरु किया गया। जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने स्थिति का जायजा लिया और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। प्रशासन ने जिले में अलर्ट घोषित कर बांध से संबंधित और उसके पानी से प्रभावित होने वाले कई रास्तों को बंद कर दिया।
उल्लेखनीय है कि इस परियोजना से तीन महीने पहले झुंझुनूं शहर को जलापूर्ति होने लगी थी अौर शीघ्र ही मलसीसर कस्बे को पेयजल आपूर्ति की जानी थी। इससे जिले के करीब पन्द्रह सौ गांवों में पानी की आपूर्ति की जानी थी।


