Begin typing your search above and press return to search.
प्रोजेक्ट तैयार कर हो शहर के तालाबों का विकास कार्य
विधायक प्रतिनिधि विक्रांत शर्मा ने कहा कि आज जो स्वयं सेवी संस्था तालाबो के सफाई में अपना हाथ बड़ा रहे वो सरहानीय पहल है....

धमतरी। विधायक प्रतिनिधि विक्रांत शर्मा ने कहा कि आज जो स्वयं सेवी संस्था तालाबो के सफाई में अपना हाथ बड़ा रहे वो सरहानीय पहल है।
इसी तरह जो आज युवा बिगेट ने मकई तालाब का सफाई अभियान किया इससे जागरूकता आ सकती है लेकिन इसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम की है कि वो शहर के तालाबो को जंहाकित कर पोरजेक्ट तैयार कर उसमें कार्य करे सबसे पहले तालाबो में पानी का भराव हो जो किसी भी तालाब का सौन्दर्य होता।
हमने भी लायन्स लायनेस लियो क्लब एवं शहर के गणमान्य पत्रकार बन्धु संस्था जगत के साथ मिलकर एक माह से भी ज्यादा रामसागर तालाब का सफाई किया लेकिन आज वहाँ फिर से वही हाल हो गया इसके लिये निगम की जिम्मेदारी है कि वो शहर के तालाबो में पानी भरे और एक पोरजेक्ट तैयार कर विकास कार्य करे।
Next Story


