देव, हर्षित व राहुल क्वार्टर फाईनल में
आल इंडिया टेनिस संघ के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा 3 से 7 अप्रैल तक व्हीआईपी क्लब शंकर नगर में आल इण्डिया टेनिस टूर्नामेंट गर्ल्स चैंपियनशिप सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। ....

रायपुर। आल इंडिया टेनिस संघ के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा 3 से 7 अप्रैल तक व्हीआईपी क्लब शंकर नगर में आल इण्डिया टेनिस टूर्नामेंट गर्ल्स एवं बॉयज अंडर 12-14 चैंपियनशिप सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों से एवं छग के लगभग 100 गर्ल्स एवं बॉयज खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता के ड्रा के पहले दिन के परिणाम इस प्रकार हैं बॉयज अंडर 12 मेन ड्रा प्रीक्वार्टर फाइनल जोशुआ जॉन महा-1 ने सुहद्र अमरु किल्वेली आप्र को 8-0 से, सत्यदीप नायर कर्नाटक-8 ने प्रणव तममाँ तेलंगाना को 8-2, मोहित रेड्डी तेलंगाना-4 ने अभिनव सिंह को 8-4, ओमार रेहान सुमार महा- 6 ने हर्षवर्धन पलटा को 8-4, अर्णव ओरुगंटी महा-5 ने रमा धनुष कर्नाटक को 8-1,रोहन पटेल महा (3) ने अनिरुद्ध नलपाराजु तेलंगाना को 8-5, मुस्तफा र•ाा कर्नाटक-7 ने खिरमन टांडी को 8-2, देवहर्षित नीलम ने तेलंगाना-2 ने अनिकेत वेंकटरमन टी एन को 8-1 से हराकरक्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गर्ल्स अंडर 12 मेन ड्रा प्री क्वाार्टर फाइनल ==अमीषी शुक्ल मप्र1 ने सोहनी मोहंती ओडिशा को 8-4, श्रद्धा गुप्ता ने माही पट्टावी को 8-4,पोका रिद्धि चौधरी तेलंगाना 8 ने श्रद्धा गुप्ता को 8-5, मलिष्का करुमा तेलंगाना 4 ने सुरमीत बग्गा को 8-0, खुशी राव बतुल्ला तेलंगाना-6 ने वारि देशमुख महा. को 8-1,मान्य भरंगे मप्र-7 ने अलीना सईद ओरिसा को 8-0 से,चंदिनि श्रीनिवासन तेलंगाना ने लक्ष्मी प्रणीति रेड्डी को 8-7(5) से ,ईशा मुकेश कुमार गुज. ने सारा गजभिये महा. को 8-7(5) से, वैभवी सक्सेना कर्नाटक 2 ने कौशिकी सामन्था कर्नाटक को 8-3 से, हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बॉयज अंडर 14 मेन ड्रा प्री क्वाार्टर फाइनल==आर्यन डी स्वामी ओडिशा(1) ने सिद्धार्थ राव को 8-3, ध्रुव सुरेश महा.4 ने मुस्तफा रजा कर्नाटक 7 ने 8-3,वरुण गोलसपुड़ी तेलंगाना 6 ने अथर्व राज बालानी को 8-1 ,गगन राकेश विमल टी एन ने ओमार रेहान सुमार महा. को 8-5 से, सत्यदीप नायर कर्नाटक ने यशराज नायके ओडिशा को 8-0 से, राहुल रवि महा. 2 ने आंजनेय बनर्जी महा. 8-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
गर्ल्स अंडर 14 मेन ड्रा प्री क्वार्टर फाइनल= साई भोयर महा. 1 ने वारि देशमुख शाह महा. को 8-1 से, अमीषी शुक्ल मप्र 4 ने अलीना सईद ओडिशा को 8-1,समृद्धि सिंह छग ने चंदनी श्रीनिवासन तेलंगाना को 8-4 से, पाखी भट्ट छग ने पोका रिद्धि चौधरी तेलंगाना को 8-3 से, साक्षी मिश्र छग ने मान्य भरंगे मप्र को 8-0 से, महक अग्रवाल आप्र ने खुशी राव बतुल्ला तेलंगाना को 8-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।


