लुटेरी दुल्हन गिरोह सहित हिरासत में
धार जिले के युवक से शादी करने के बाद पूरे घर के जेवरात चुराकर भागने वाली पत्नी लुटेरी दुल्हन निकली। वहीं लुटेरी दुल्हन ने शादी के वक्त जिसे अपना भाई बताया था, वह उसका प्रेमी निकला

भोपाल। धार जिले के युवक से शादी करने के बाद पूरे घर के जेवरात चुराकर भागने वाली पत्नी लुटेरी दुल्हन निकली। वहीं लुटेरी दुल्हन ने शादी के वक्त जिसे अपना भाई बताया था, वह उसका प्रेमी निकला। इसी तरह चाचा-चाची बताकर दून्हे पक्ष से मिलवाया था वह भी इसके गिरोह के सदस्य निकले। भोपाल पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसके आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसारा 28 वर्षीय जीवन जाट ग्राम उमरिया जिला धार का रहने वाला है। वह पेशे से किसान है। फरवरी17 में उसके गांव के एक पंडित के माध्यम से उसका रिश्ता भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाली माही नाम की लड़की से तय हुआ था। वह अपने चाचा राजेश सिंह, चाची शीला सिंह और भाई सतेंद्र सिंह के किराए के घर में रहती थी। जीवन ने परिजनों से साथ आकर माही को देखा और रिश्ता तय हो गया। शादी होने के बाद युवती ने सुहागरात में एक मन्नत का बहाना बनाकर संबंध नहीं बनाने दिया।
शादी के दो माह बाद युवती का प्रेमी जिसे अपना भाई बताती थी उसके ससुराल गया, जिसके साथ युवती चढ़ावे में मिले तमाम जेवरात और कीमती कपड़े लेकर अपने मायके भोपाल आ गई। कुछ दिनों बाद जीवन अपनी पत्नी को लेने भोपाल आया। वह गौतम नगर में उसके घर पहुंचा,तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर मालिक ने बताया कि वह अपने परिवार सहित मकान खाली कर कही चली गई है। इसके बाद उसने गौतम नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
जीवन की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आष्टा के पास एक गांव से लुटेरी दुल्हन को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि लुटेरी दुल्हन का प्रेमी, चाचा-चाची और एक अन्य व्यक्ति सहित आधा दर्जन लोग गिरोह बनाकर ठगी करते हैं। यह सभी आरोपी अलग-अलग जिलों के हैं और भोपाल में ठिकाना बनाए हुए हैं।


