व्यापम के आरोपी को नौकरी देने के मामले में लोकायुक्त में पेश होगा ब्यौरा
मध्य प्रदेश में व्यापम के आरोपी भी नौकरी पा गए हैं, एक मामला दतिया का है, यह मामला लोकायुक्त के पास है

भोपाल। मध्य प्रदेश में व्यापम के आरोपी भी नौकरी पा गए हैं, एक मामला दतिया का है, यह मामला लोकायुक्त के पास है, इस पर मंगलवार को शासन की ओर से ब्यौरा पेश किया जाना है। इस मामले में सभी की नजरें हैं। मिली जानकारी के अनुसार, दतिया के चिकित्सा महाविद्यालय में एक व्यापमं के आरोपी को नियुक्ति दिए जाने का मामला सामने आया। यह मामला लोकयुक्त में लंबित है, इस मामले की वर्तमान स्थिति क्या है यह ब्यौरा मंगलवार को आयुक्त ग्वालियर, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा और अवर सचिव चिकित्सा शिक्षा द्वारा पेश किया जाना है।
लोकायुक्त की सचिव डा. अरुणा गुप्ता द्वारा संबंधित अधिकारियों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि विकास विभाग के संयुक्त आयुक्त ग्वालियर संभाग बी एस मंडलोई ने जो पत्र प्रस्तुत किया है।
वहीं आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने लोकायुक्त को बताया है कि उनके द्वारा डा राजेश गौर के विरुद्व आरोप पत्र एवं आधार पत्र चाहे गए हैं। जिनके प्राप्त होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


