कुशीनगर हादसे में मरने वाले बच्चों का विवरण जारी
कुशीनगर हादसे के बाद मरने वाले बच्चों के नाम सामने आ चुके है

कानपुर। कुशीनगर हादसे के बाद मरने वाले बच्चों के नाम सामने आ चुके है। सूत्रों के अनुसार हादसे के शिकार तीन बच्चे संतोष, रवि और रागिनी (07) मिसरौली में पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह की संतान है जबकि गोलू (08) और उसकी बहन कोमल (10) मुंडरई के परोन गांव के रहने वाले हैं। इसके अलावा मनोज(08) और मुस्कान (07) भाई बहन है जो महिराणा के निवासी हैं। मृत बच्चों में हरिओम (08), अतीउल्लाह (08), अरशद (09), अनस (08), सजीदा (11), और तमन्ना (10) शामिल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वाहन करीब 50 मीटर तक पटरी पर घिसता चला गया। घटना स्थल पर बच्चों के बैग एवं टिफीन बिखरे पड़े थें। साथ ही कुछ बच्चों के शव भी पड़े होने से हृदयविदारक दृश्य नजर आ रहा था हालांकि घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने शवों को हटा दिया जबकि घायल बच्चों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूबे के राज्यपाल रामनाईक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा)अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना पर गहरा दुख जताते हुये शोकसंतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
बच्चों की हादसे में मौत से मन बहुत दुखी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 26, 2018
मायावती ने बयान में कहा कि ऐसी गंभीर घटनायें रेलवे की बिना फाटक वाली क्रासिंग पर लगातार ही घटित होती रहती हैं, लेकिन ना तो केन्द्र और न ही राज्य सरकार इन मामलों में आँखे खुलती है। ऐसी सरकारी उदासीनता बड़ी चिन्ता की बात है।


