देश के लिए विनाशक सपा-बसपा गठबंधन: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और बसपा के गठबंधन से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ये लोग अराजकता फैलाने के लिये काम कर रहे हैं

हरदोई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन को देश के लिये विनाशक बताया है।
हरदोई जिले के टड़ियावां विकास खंड के गौराडांडा में आज मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने आये मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और बसपा के गठबंधन से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ये लोग अराजकता फैलाने के लिये काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियों के अपहरण की घटनायें होती थीं लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के बाद ऐसी घटनायें होनी बंद हो गयी हैं।
सपा और बसपा पर निशाना साधते हुये योगी ने कहा कि दोनों पार्टियों ने अपनी सरकार के दौरान भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और नौकरियां बेची लेकिन भाजपा की सरकार ने भ्रष्टाचार का नामोनिशान मिटा दिया है।
उन्होंने कुंभ के सफल आयोजन के बारे में कहा, 'तमाम लोगों ने आशंका जतायी थी कि इस बड़े आयोजन में कोई दुर्घटना हो सकती है। मैंने उनसे कहा कि बहादुर जवानों के साथ ही समाज खुद सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगा तो कुछ नहीं होगा और कुछ हुआ भी नहीं।' योगी ने कहा कि कुंभ में 21 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया और इतनी तो कई देशों की जनसंख्या भी नहीं है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रण किया था कि उत्तर प्रदेश में किसी श्रद्धालु से किसी ने कुछ गलत हरकत की तो उसे समूल मिट्टी में मिला देंगे।
इस अवसर पर मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दौरान स्वास्थ्य सेवायें बेहतर हुयी हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका समेत कई देशों की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोगों को आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिल रही है।


