जीडीए कार्यालय में आग से लाखों का सामान हुआ खाक
मंगल ही अमंगल हो गया

गाजियाबाद। मंगल ही अमंगल हो गया। जीडीए में दिन निकलते ही आग लग गई। आग लगने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई।
आनन-फानन में पुलिस को फोन मिलाया गया। फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचने लगीं। आग एसी में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। जडीए सचिव रवीन्द्र मधुकर गोडबोले ने बताया कि आग से जीडीए वीसी का कार्यालय पूरी तरह से जल गया है। इसमें सोफा और एसी जले हैं। जीडीए सभागार भी पूरी तरह से जल गया।
इसके अलावा पब्लिक के बैठने के लिए बनाई गई लॉबी भी जल गई। जीने के आसपास भी डेकोरेशन भी जल गई। गनीमत यह रही कि सीएटीपी,एफसी के कार्यालय तक आग नहीं गई। रिकॉर्ड रूम तक भी लपटे नही पहुंची। बताया गया है कि करीब पच्चीस लाख से अधिक का नुकसान इस आग के लगने से हुआ है।
फाइलों को लेकर कोई चिंता नहीं : प्रसाद
जीडीए की डेढ लाख से अधिक प्रॉपर्टी से जुड़ी फाइलों पर गौर करें तो अब तक इनमें से एक लाख बीस हजार फाइलों का डाटा कम्प्यूटर में फीड हो चुका है। शेष इंजीनियरिंग विंग से जुड़ी हुई है। ओएसडी दयानन्द प्रसाद का कहना है कि फाइलों को लेकर कोई टेंशन नहीं है।
आग लगने से पूरे दिन जीडीए में अफरातफरी का माहौल रहा। लाइट कटने से अफसर एवं कर्मचारी बाहर ही खड़े रहे।
कुछ देर बाद बिजली जोड़ी गई।


