2019 तक ईरान के चाबहार बंदरगाह पूरा करने को प्रयासरत : गडकरी
केंद्रीय परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ईरान के चाबाहार बंदरगाह को 2019 तक पूरी तरह से चालू करने की कोशिश में भारत जुटा हुआ है

नई दिल्ली। केंद्रीय परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ईरान के चाबाहार बंदरगाह को 2019 तक पूरी तरह से चालू करने की कोशिश में भारत जुटा हुआ है।
इसके चालू हो जाने से राष्ट्रमंडल में शामिल स्वतंत्र देशों (सीआईएस) के इलाके में पहुंच ज्यादा सुलभ हो जाएगी। दो दिवसीय दौरे पर तजाकिस्तान गए गडकरी तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे स्थित भारतीय दूतावास में सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।
Today inaugurated Swami Vivekananda Cultural Centre at Indian Embassy, Dushbane in Tajikistan. Students of Swami Vivekananda Cultural Centre presented various performances. It was wonderful to see active participation by tajik students in this program. pic.twitter.com/dtuwkTjpxf
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 21, 2018
चाबाहार बंदरगाह का विकास करने को लेकर 2016 में भारत, ईरान और अफगानिस्तान ने त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस बंदरगाह का विकास करने का मकसद पाकिस्तान गए बिना तीनों देशों के बीच जलमार्ग की सुविधा उपलब्ध कराना है।
मगर हाल ही में अमेरिका के ईरान के साथ परमाणु करार से अलग हो जाने और ईरान पर दोबार आर्थिक प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद इस परियोजना के समय पर पूरा होने के लक्ष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।


