बारिश के बावजूद अचानक अस्पताल पहुंचे नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बारिश की स्थितियों के बीच आज यहां अचानक शासकीय जे पी अस्पताल के 'फीवर क्लिनिक' पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया।

भोपाल। मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बारिश की स्थितियों के बीच आज यहां अचानक शासकीय जे पी अस्पताल के 'फीवर क्लिनिक' पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मिश्रा ने फीवर क्लीनिक में मौजूद मरीजों से बातचीत करते हुए अनुरोध किया कि वे उनकी कॉलोनी और आसपास के लोगों को भी फीवर क्लीनिक के संबंध में बताएं और सर्दी-खासी जैसे लक्षण दिखाई देने पर अस्पताल आने के लिए प्रेरित करें।
श्री मिश्रा ने मरीजों की जांच, सैंपलिंग और स्क्रीनिंग कर रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ से फीवर क्नीनिक के संचालन, दवाइयों की उपलब्धता और प्रतिदिन आने वाले मरीजों और किये जाने वाले उपचार संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। फीवर क्लीनिक के स्टाफ ने मंत्री को विश्वास दिलाया कि वह पूर्ण समर्पण और सेवा भाव से मरीजों का उपचार कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार स्टाफ ने कहा कि मंत्री स्वयं बारिश के बीच सुबह मरीजों की चिंता कर अस्पताल आएं हैं और इससे उनका उत्साह बढ़ा है। स्टाफ ने कहा कि वे लगातार मरीजों का इलाज सेवा भाव से कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने स्टॉफ और डॉक्टर सहित सभी कोरोना योद्धाओं को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ हैं।


