डिजिटलाइजेशन के बावजूद लोग तमाम दिक्कतों का सामना कर रहे: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने गहरा दुख जताते हुए कहा है कि ऐसा करके एक प्रगतिशील प्रयास को रोका जा रहा है।

नयी दिल्ली। दिल्ली में नागरिक सेवाएं लोगों के घर के मुहाने पर उपलब्ध कराने संबंधी प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल के पुनर्विचार के लिए वापस किए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरा दुख जताते हुए कहा है कि ऐसा करके एक प्रगतिशील प्रयास को रोका जा रहा है।
दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव को बैजल ने सुरक्षा से जुड़ी कुछ चिंताओं और सुझावों के साथ पुनर्विचार के लिए लौटा दिया है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी प्रस्ताव को वापस लौटाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उपराज्यपाल पर निशाना साधा था।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,“ मुझे यह जानकार बहुत दुख हुआ कि ऐसे प्रगतिशील कदम को रोका जा रहा
है। ” उन्होंने उपराज्यपाल से प्रस्ताव को मंजूरी देने का आग्रह करते हुए कहा कि लोगों की आवाज को सुना जाना चाहिए।
I urge Hon’ble LG to hear the voices of the people. Despite digitalization, people facing so many problems. Doorstep delivery is next logical step after digitalisation https://t.co/9PI4TEqzeN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 28, 2017
उपराज्यपाल के इस मामले में दिये गये सुझाव पर श्री केजरीवाल ने लिखा,“ डिजिटलाइजेशन के बावजूद लोग तमाम दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। डिजिटलाइजेशन के बाद दरवाजे पर सेवाएं मुहैया कराना अगला तार्किक कदम है।
”


