15 सीटों पर सपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने- सामने
सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा होने के बावजूद 15 विधानसभा क्षेत्रों पर दोनो पार्टियों के उम्मीदवारों के ताल ठोकने से मतदाता असमंजस में है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा होने के बावजूद 15 विधानसभा क्षेत्रों पर दोनो पार्टियों के उम्मीदवारों के ताल ठोकने से मतदाता असमंजस में है, कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने नौ और उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने के साथ पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों की संख्या बढकर 106 हो गयी है।
कांग्रेस और सपा के बीच हुए गठबंधन के तहत कांग्रेस को 105 तथा सपा को 298 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने थे। रायबरेली और अमेठी जिले की 10 सीटों को लेकर दोनो पार्टियों के बीच खींचतान चल रही है। कांग्रेस ने इन सीटों में से पांच तथा सपा ने आठ पर अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे।
कांग्रेस नेहरु-गांधी परिवार का अभेद्य दुर्ग समझे जाने वाले इन दोनो जिलों की सभी 10 सीटों, विशेष रुप से अमेठी सीट दिये जाने की मांग कर रही थी। अमेठी क्षेत्र में अब सपा के मौजूदा विधायक और प्रदेश के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और कांग्रेस की उम्मीदवार अमिता सिंह के बीच दिलचस्प मुकाबला हो रहा है।
कांग्रेस के करीब 15 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनको पार्टी ने फार्म ए और बी दिया है और उन्होंने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है लेकिन पार्टी ने आधिकारिक रुप से उनको अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है और वे सपा प्रत्याशियों के खिलाफ मैदान में हैं।


