नाइजीरिया में आर्थिक मंदी के दौर से निकलने के बावजूद लोग गरीब: आईएमएफ
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) की एक रिपोर्ट के मुताबिक नाइजीरिया के धीरे-धीरे आर्थिक मंदी के दौर से निकलने के बावजूद वहां के लोग गरीब हो रहे हैं

लागोस। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) की एक रिपोर्ट के मुताबिक नाइजीरिया के धीरे-धीरे आर्थिक मंदी के दौर से निकलने के बावजूद वहां के लोग गरीब हो रहे हैं।
आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार नाइजीरिया में जल्द ही आर्थिक सुधारों को लागू किये जाने की जरुरत है। नाइजीरिया में अगले वर्ष होने वाले चुनाव में राजनीतिक ऊर्जा और संसाधनों की खपत को देखते हुये यह रिपाेर्ट काफी अहम मानी जा रही है।
वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आर्थिक मंदी से उबरने के बाद नाइजीरियाई अधिकारियों ने देश की अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाने का दावा किया है। लेकिन आलोचकों की राय इस मामले में काफी अलग है। आलोचकों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत बढ़ने और तेल उत्पादन में काफी हद तक आत्मनिर्भर हाेने से ऐसा संभव हुआ है।
आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार नाइजीरिया में विकास की रूपरेखा काफी बदली है लेकिन यह अभी भी चुनौतीपूर्ण है।


