Top
Begin typing your search above and press return to search.

झांकी में पौराणिक कथाओं से लेकर चन्द्रयान तक का वर्णन

गणेश विसर्जन पर युवा विचार संस्थान खरोरा द्वारा नगर में  झांकी प्रतियोगिता का आयोजन के अभिनव प्रयास का यह द्वितीय  वर्ष भी काफी शानदार व आर्कषक रहा नगर सहित आस पास के ग्राम से हजारों की संख्या

झांकी में पौराणिक कथाओं से लेकर चन्द्रयान तक का वर्णन
X

खरोरा। गणेश विसर्जन पर युवा विचार संस्थान खरोरा द्वारा नगर में झांकी प्रतियोगिता का आयोजन के अभिनव प्रयास का यह द्वितीय वर्ष भी काफी शानदार व आर्कषक रहा नगर सहित आस पास के ग्राम से हजारों की संख्या से आये लोगों ने देर रात्रि तक मनमोहक झांकी का आनंद उठाये।

आयोजित झांकी प्रतियोगिता मै नगर सहित आस पास के ग्रामों से 25/30 गणेश समितियो ने पौराणिक कथाओं तथा पर्यावरण व शिक्षा के लाभ बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसे प्रेरक प्रंसग सहित चन्द्र यान 2 की आर्कषक झांकी का मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शको से वाह वाही लूटी।

इस अवसर पर झांकियां के स्वागत के लिये बनाये गये मंच से क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल व्यापारी संघ अध्यक्ष जोगिंदर सलूजा भाजपा शहर अध्यक्ष विजय कनौजे श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष निलेश अग्रवाल युवा विचार संस्थान के अध्यक्ष तोरण ठाकुर पप्पू अमलानी जनपद सदस्य मुकेश भारद्वाज हरिश देवांगन बबलू भाटिया निलेश चन्दवंशी पार्षदगण विकास भरत पंसारी कपील नशीने राजा कमल उमेश वर्मा मिलेन्द देवांगन सुबोध सेन आशुतोष देवांगन पुणेन्द उपाध्याय आदि ने फुल बरसा कर झांकीयो का स्वागत किया गया।

वहीं रमेश मरकाम थाना प्रभारी के नेतृत्व मै सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध रही। रात्रि में झांकियों को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा दीनदयाल उपाध्याय चौक से लेकर जी रोड तक के दोनों किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पैर रखने की जगह नही थी रात्रि 8 बजे से लेकर दिन के 3:00 बजे तक श्रद्धालु गण निकल रही आकर्षण झांकियों को निहारते रहे।

कृष्णा गणेश उत्सव समिति द्वारा भगवान श्री गणेश की शिक्षाप्रद पर्यावरण के प्रति सजगता आकर्षण झांकी प्रस्तुत की गई वही झांकी मे स्वयं भगवान भोलेनाथ भूत पिचास के साथ नाचते हुए चल रहे थे। वहीं दूसरी झांकी विघ्न हर्ता गणेश उत्सव समिति पुराना बस स्टैंड द्वारा चंद्रयान 3 की आकर्षण झांकी प्रस्तुत की गई व समिति सदस्य द्वारा अनुशासन का पालन करते हुए लोगों का मन मोह लिया। भैरव बाबा गणेश उत्सव समिति द्वारा पौराणिक कथा पर आधारित गणेश जी व कार्तिकजी द्वारा अपने माता पिता परिक्रमा कर थे माता पिता के महत्व को बताया गया।

महाकाल गणेश उत्सव समिति गांधी मैदान द्वारा राजा हिरण कश्यप कथा पर आधारित आकर्षण झांकी की प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर आसपास के ग्रामीणो से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया यह हमारे क्षेत्र के लिए एक अच्छा प्रयास है कि हम पैसे व साधन के अभाव में राजधानी रायपुर नहीं जा पाते इसका मलाल हमेशा रहता था अब खरोरा नगर मै गणेश विसर्जन झांकी प्रारंभ होने हमारी मन मुरादपुरी हो रही इसके लिए आयोजन मंडल के आभारी है।

वहीं आयोजन मंडल द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रमेश मरकाम थाना प्रभारी खरोरा केके जसवाल नयाब तहसीलदार सतीश शर्मा डीई विद्युत विभाग रायपुर एके सिन्हा उपयंत्री सहित आसपास के कोटवारों नगर वासियों ग्रामीण क्षेत्रों की आई श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it