डेरा ने बिना अनुमति के मेडिकल कालेज को भेजे थे 14 शव
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरूमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद एक रहस्योद्घाटन में केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को बताया है
लखनऊ। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरूमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद एक रहस्योद्घाटन में केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को बताया है कि सिरसा हरियाणा स्थित डेरा मुख्यालय से लखनऊ के एक निजी मेडिकल कालेज जीसीआरजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को 14 शव बिना मृत्यु प्रमाण पत्र और अनुमति लिये बिना भेजे गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार केन्द्र सरकार ने यह पत्र उत्तर प्रदेश सरकार को गत 19 अगस्त को भेजा था। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि “ मेडिकल कालेज द्वारा 14 शव प्राप्त करने के लिये मृत्यु प्रमाण पत्र और अनुमति नही लिया जाना एक गंभीर मामला है।
इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।” जीसीआरजी मेडिकल कालेज के अधिकारियों ने दावा किया कि भारतीय चिकित्सा परिषद(एमसीआई) की एक टीम ने गत 16 अगस्त को कॉलेज का निरीक्षण किया था और एनॉटमी डिपार्टमेंट में रिसर्च के लिये 15 शव मिले थे। जबकि गत छह जनवरी को इसमें केवल एक शव मिला था। नियमानुसार रिसर्च के लिये 15 शव होने चाहिए।


