उप महापौर ने निगम अधिकारियों को दिए निर्देश
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक विद्यालयों से संबंधित तमाम शिकायतें अब आसानी से प्रशासन तक पहुंचाई जा सकेंगी
नई दिल्ली, 5 अगस्त। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक विद्यालयों से संबंधित तमाम शिकायतें अब आसानी से प्रशासन तक पहुंचाई जा सकेंगी। दरअसल, पूर्वी दिल्ली के उपमहापौर,बिपिन बिहारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी प्राथमिक विद्यालयों के मुख्य द्वार के पास शिकायत पेटिका लगाई जाएं ताकि विधार्थियों के माता-पिता विद्यालय से सम्बन्धित शिकायतें निगम प्रशासन तक पहुंचा सकें। वहीं, निगम प्रशासन भी शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही कर सकें। इस दौरान क्षेत्रीय निगम पार्षद सरोज सिंह उपस्थित थीं।
शुक्रवार को त्रिलोकपुरी पश्चिम व त्रिलोकपुरी पूर्व के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे उपमहापौर ने विद्यालय में कक्षाओं तथा बच्चों के नाखून, वर्दी एवं शौचालय का निरीक्षण किया तथा प्रधानाचार्य को विद्यार्थियों की प्रतिदिन स्वच्छता की ओर ध्यान देने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक विद्यालय बच्चों के माता-पिता के साथ महीने में एक बार मीटिंग करें और पैरेन्टस मीटिंग की सूचना स्थानीय निगम पार्षद को भी दी जाये ताकि विद्यालय की समस्या का समाधान हो और बच्चे भी प्रतिभावान बनें।
बिहारी ने त्रिलोकपुरी पूर्व के विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा विद्यालय के सामने मीट की दुकानें तुरन्त हटवाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और शिक्षा के मंदिर के आस-पास 100 मीटर के दायरे में कोई भी मीट की दुकान नहीं होनी चाहिए।


