लोकायुक्त की टीम देख डिप्टी जेलर हुआ बेहोश, आय से अधिक संपत्ति का मामला
डिप्टी जेलर हरिओम पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत लोकायुक्त को मिली थी। लोकायुक्त ने इसकी जब जानकारी निकाली तो पता लगा कि हरिओम पाराशर के पास वास्तव में आय से अधिक संपति की पूरी संभावना है।

ग्वालियर/ मुरैना: मुरैना जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर हरिओम पाराशर के घर पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। लोकायुक्त की टीम शनिवार तड़के उनके ग्वालियर के गोले के मंदिर स्थित 21 कृष्णा अपार्टमेंट पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी। उसके बाद दूसरी टीम मुरैना स्थित उनके शासकीय आवास पर पहुंची, लेकिन वे वहां नहीं मिले। टीम के सदस्य सुबह से डेरा डाले रहे। बाद में वे लोकायुक्त की टीम के पास पहुंच गए और टीम के सदस्य उन्हें लेकर मुरैना आ गई। बताया जा रहा है कि कार्यवाही देखकर जेलर साहब बेहोश हो गए और उनके लिए डॉक्टर की टीम बुलानी पड़ी। डिप्टी करीब एक साल से मुरैना में पदस्थ थे।
डिप्टी जेलर हरिओम पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत लोकायुक्त को मिली थी। लोकायुक्त ने इसकी जब जानकारी निकाली तो पता लगा कि हरिओम पाराशर के पास वास्तव में आय से अधिक संपति की पूरी संभावना है। लिहाजा योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त की टीम ने सबसे पहले उनके ग्वालियर, गोला का मंदिर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के फ्लेट क्रमांक-21 पर छापा मारा। वहां छापे की कार्रवाई चल रही है। इसके बाद टीम के दूसरे सदस्य मुरैना पहुंचे और मुरैना स्थित उनके शासकीय आवास पर छापा मारा, लेकिन वहां उन्हें ताला तो टीम वहीं बैठी रही। रिपोर्ट लिखे जाने तक लोकायुक्त सम्पत्ति की जांच कर रही थी।
ग्वालियर के गोला का मंदिर स्थित सुरुचि होटल के पास कृष्णा अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट में रहने वाले हरिओम पाराशर मुरैना जेल में डिप्टी जेलर के पद पर पदस्थ है। मुरैना में ही उन्हें सरकारी आवास मिला है, लेकिन वह वहां नहीं रुक कर ग्वालियर में अपने निजी आवास में रहते हैं। वह रोज अपडाउन करते हैं। इसके बाद भी मुरैना में आवास ले रखा है। लोकायुक्त पुलिस को शिकायत मिली थी कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा कर रखी है। लोकायुक्त पुलिस को मिली शिकायत की जांच की गई, इसके बाद एक साथ दो टीमों ने कार्रवाई शुरू की। डिप्टी जेलर हरिओम पाराशर करीब एक साल पहले मुरैना में पदस्थ हुए थे। उनके ठिकानों पर छापामार कार्रवाई से जेल डिपार्टमेंट के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।


