उपजिलाधिकारी ने रन्हेरा में ग्रामीणों के साथ की बैठक कर जनगणना में मांगा सहयोग
मांगो को पूरा करने का लिखित आष्वाषन दिये बगैर सहयोग न करने पर अडे़ ग्रामीण

जेवर। नोएडा इंटरनेषनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये चल रही दूसरे चरण की भूमि अधिग्रहण की प्रकिया में गांव रन्हेरा में प्रषासन को ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिलने से जनगणना के कार्य में परेषानी का सामना करना पड़ रहा है तथा जनगणना का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है।
जनगणना के कार्य में गति लाने के लिये बुधवार को उपजिलाधिकारी ने रन्हेरा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया तथा ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौपकर मांगों के पूरा करने के लिखित आष्वाषन की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि माॅडलपुर गांव में विस्थापन की मांग को लेकर वह प्रषाासन व प्राधिकरण के अधिकारियों से अनेक बार मुलाकात कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया है।
जिसकी वजह से ग्रामीणों द्वारा कुटुम्बों की जनगणना के कार्य का विरोध किया जा रहा है। गांव स्थित षिव मंदिर चैक पर आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने ग्रामीणों से विकास में भागीदारी करने तथा जनगणना के कार्य में सहयोग करने की अपील की।
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुये खुर्जा रोड स्थित माडलपुर गांव में विस्थापन की मांग, वर्तमान में मौजूद घर व पषुवाडे़ के समतुल्य तथा भूमिहीन को न्यूनतम 100वर्गमी प्लाट देने की मांग, मुआवजा राषि से प्रदेष में सम्पत्ति खरीदने पर स्टाम्प रहित रजिस्टरी की सुविधा, राजगार राषि के रूप में 12लाख रूपये देने की मांग, वयस्क युवतियों को भी युवकों के समान आर एंड आर के लाभ देने, ष्षोर भूमि का मुआवजा देने आदि मांगों को पूरा करने का लिखित आष्वाषन देने की मांग की तथा मांगों को पूरा किये बगैर सहयोग करने में असमर्थता जताई। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों की मांगों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर हर संभव मदद किये जाने का आष्वाषन दिया।


