Begin typing your search above and press return to search.
गोंडा में डिप्टी सीएमओ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तैनात उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) ने कथित रूप से काम के बोझ से अवसाद में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

लखनऊ/गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तैनात उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) ने कथित रूप से काम के बोझ से अवसाद में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह पुलिस को उनका शव आवासीय लॉन में लगे एक अमरूद के पेड़ से लटका मिला। पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया, "सोमवार सुबह परिजनों की सूचना पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) डॉ. गयासुल हसन (52) का शव उनके सरकारी आवास के लॉन में लगे एक अमरूद के पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है। परिजनों ने पूछताछ में कथित रूप से काम के बोझ से अवसाद ग्रस्त होना बताया है।"
उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएमओ ने इससे पहले भी एक बार खुदकुशी की कोशिश की थी, तब वह बच गए थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
Next Story


