उप्र: अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध केंद्र का शिलान्यास करेंगे उपमुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में स्थापित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध केंद्र का शिलान्यास करेंगे

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में स्थापित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध केंद्र का शिलान्यास करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि डॉ0 शर्मा रविवार को अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध केन्द्र का शिलान्यास तथा विश्व विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी उद्घाटन करेंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष डॉ भदंत ज्ञानेश्वर करेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे ने बताया कि विश्व विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी का समापन अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष गोविंद कुशवाहा करेंगे।
उन्होने बताया कि गोष्ठी में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर दया नाथ त्रिपाठी समेत बौद्ध दर्शन के ज्ञाता और आचार्य हिस्सा लेंगेक।


