Begin typing your search above and press return to search.
उप मुख्यमंत्री पाठक पहुंचे गाजियाबाद, डेंगू को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे और डेंगू को लेकर अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय सभागार में बैठक की

गाजियाबाद। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे और डेंगू को लेकर अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय सभागार में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिए ।उन्होने कहा कि नोडल स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के साथ-साथ जन सहभागिता से ही इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
उन्होंने समीक्षा बैठक में संचारी रोग व दस्तक अभियान को सुचारू रूप से क्रियाशील व सफल बनाने के लिए कार्य एवं उत्तरदायित्व तथा अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा विभागीय मॉनीटरिंग पर बल दिया। वह राजेंद्रनगर भी पहुंचे और अचानक एक आवास में जाकर बच्चे से बात भी की।
श्री पाठक ने कहा कि नगर निगम एवं स्थानीय निकायों द्वारा साफ-सफाई, फॉगिंग, एण्टी लार्वा स्प्रे के लिए विशेष अभियान संचालित करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि संक्रामक रोगों से प्रभावित मरीजों के लिए डॉक्टर एवं दवाओं की उपलब्धता राउंड द क्लॉक की जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज की गहनता से जांच कराई जाए और समय रहते ही उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें दवा का समुचित प्रबंध कराया जाए। साथ ही संक्रामक रोगों से बचाव के लिए लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किए जाने के भी निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम के उद्देश्य से शासन से 04 अतिरिक्त चिकित्सा वैन जनपद को उपलब्ध कराने का निर्णय बैठक में लिया। ये वैन उपलब्ध होते ही जनपद के सभी वार्डों में जाएंगी जिसमें चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं सहायक शामिल होंगे जो घर-घर जाकर डेंगू के खिलाफ सघन अभियान चलाएंगे एवं घर पर ही मरीजों का चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में नगर आयुक्त नितिन गौड़, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, उपस्थित रहे।
Next Story


