देवरिया पुलिस कम्यूनिटी पुलिसिंग में व्यस्त है
उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस इन दिनों कम्यूनिटी पुलिसिंग में विशेष तवज्जो दे रही है जिसके तहत पुलिसकर्मी घर घर जाकर लोगों की समस्याओं को जान समझकर उनकी मदद कर रहे हैं
देवरिया। उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस इन दिनों कम्यूनिटी पुलिसिंग में विशेष तवज्जो दे रही है जिसके तहत पुलिसकर्मी घर घर जाकर लोगों की समस्याओं को जान समझकर उनकी मदद कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने आज यहां ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि अगर पुलिस जनता के साथ सीधे तौर पर जुड़े तो उनकी छोटी मोटी समस्याओं का आसानी से हल निकाला जा सकता है।
इसी को ध्यान में रखकर पुलिसकर्मी कम्युनिटी पुलिसिंग के द्वारा घर घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं। इसके माध्यम से लोगों को लगेगा कि पुलिस उनकी सहयोगकर्ता है और इससे पुलिस की विश्वसनीयता भी जनता में घर कर जाती है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से जहां अपराध रोकने में पुलिस को फायदा होगा और उसके श्रोत भी बढ़ेंगे। इस व्यवस्था के तहत जिले के हर थानों में एक यूनिट बनाया गया है जिसमें दो कांस्टेबल रविवार सहित अन्य अवकाश के दिनों में अपने अपने थाना क्षेत्रों में जनता के बीच जा रहें हैं और समस्याओं को सुनकर हल कराने का प्रयास कर रहें हैं।
ये पुलिसकर्मी अपने साथ एक रजिस्टर भी लेकर चलेंगे और उसमें जनता से मिले लोगों का नाम और उनका मोबाइल नम्बर के साथ उनकी समस्याओं को दर्ज करेंगे। मल्होत्रा ने कहा कि पुलिस बेसहारा लोगों को इस व्यवस्था के तहत जो किसी कारणवश डाक्टर के यहां नहीं जा पा रहे हैं, उनकी मदद करने के लिये पुलिसकर्मी डाक्टर के यहां पर्ची भी लगवायेंगे। इसके साथ लाचार लोगों की घरेलू गैस सिलेंडर का बाउचर भी कटवायेंगे।


