देवरिया: 99 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई
उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने “आपरेशन जुगनू्” के तहत न्यायालय से जमानत पाये 99 सक्रिय बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई किया है
देवरिया। उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने “आपरेशन जुगनू्” के तहत न्यायालय से जमानत पाये 99 सक्रिय बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई किया है। पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने आज यहां बताया कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से यहां “आपरेशन जुगनू” के तहत एक अभियान चलाया गया। जिसमें गत पांच वर्षों के दौरान डकैती, लूट, चोरी और अन्य अपराधों में अदालत से जमानत पाये अभियुक्तों की थाना वार सूची तैयार की गई है।
उन्होंने बताया कि सूचीबद्ध अपराधियों की उनकी जमानत के बाद आपराधिक सक्रियता को जानने के लिये इस अभियान के तहत कल रात से आज भोर तक जिले के हर थानों में पुलिस ने ऐसे सूचीबद्ध अपराधियों के घर अचानक दबिश देकर उन्हें थाने लाया गया और उनकी आपराधिक सक्रियता के आधार पर पूछताछ की गयी।
उन्होंने बताया कि किसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त न होने पर 77 लोगों को पूछताछ के बाद थाने से छोड़ दिया गया और 99 लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी।


