शिविर लगाकर ग्रामीणों के दांतों की हुई जांच
शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डेंटल साइंस ने दौलराजपुर गाव में दांतो की मुफ्त जांच करने हेतु निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डेंटल साइंस ने दौलराजपुर गाव में दांतो की मुफ्त जांच करने हेतु निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सौ से अधिक लोगों ने जांच कराई। इसके अलावा आने वाले सभी लोगों को निःशुल्क टूथपेस्ट, टूथब्रश और माउथवास दिए गए।
शिविर का उद्धघाटन शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डेंटल साइंस के डीन डॉ एम सिद्धार्थ ने फीता काट कर किया। डॉ. एम सिद्धार्थ ने कहा कि उचित देखभाल से दातं और मसूडें जीवन भर स्वास्थ रह सकते है। आपके दातं और मसूड़े जितने स्वास्थ होंगे, आपको दातों की सड़न और मसूड़ो की बीमारी का खतरा उतना ही कम होगा। दांत अच्छे पोषण और आत्मविश्वास के लिए महत्वपूर्ण है।
शारदा डेन्टल साइंसेस की विभागाध्यक्ष डाँ स्वाति शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि दांतो के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन पदार्थों से परहेज करे जिसमें स्टार्च होता, अधिक चीनी के उपयोग से बचे।
डाँ शर्मा ने यह भी बताया कि अगर दातों की समस्या पर खास ध्यान नही दिया जाए तो आगे जाकर वह मुंह के कैंसर सहित अनेक बीमारियों का रूप ले सकते है। कार्यक्रम के दौरान शारदा विश्वविद्यालय से डॉ स्वाती शर्मा, डॉ अलंकृता, डॉ फैसल, डॉ साक्षी सहित सहित अनेक शिक्षक गण एंव छात्रगण भी उपस्थित थे।


