दिल्ली में गुरुवार को छाया रहेगा घना कोहरा
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार चार दिनों तक प्रदूषण का स्तर गंभीर रहने के बाद बुधवार को वायु की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ, मगर यह अब भी बहुत खराब की श्रेणी में बनी हुई है

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार चार दिनों तक प्रदूषण का स्तर गंभीर रहने के बाद बुधवार को वायु की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ, मगर यह अब भी बहुत खराब की श्रेणी में बनी हुई है। मौसम विज्ञानी बताते हैं कि अगले तीन दिनों तक रही स्थिति रहेगी। वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को दिल्ली में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाया रहेगा और दृश्यता 100 मीटर तक रहेगी। हालांकि बाद में कोहरा छट जाएगा और दिनभर आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम चार डिग्री सेल्सियस रह सकता है।"
दिल्ली में कुछ जगहों पर शीत लहर की स्थिति भी बनी रह सकतीह है।
प्रदूषण के मामले में दिल्ली में बुधवार को शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 384 था जबकि मंगलवार को 409 रहा।


